दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 2 ऐसे AI टूल्स के बारे में बताने वाले है जो आपको वीडियो बनाने में बहुत ही काम आ सकते है, साथ ही इन AI की मदद से आप अपनी किसी भी वीडियो को क्रिएट कर सकते हो।
अगर में आपसे काहू की आप जो भी अपने दिमाग में इमेज या वीडियो लाओगे वो बस कुछ ही सेकंड में आपके सामने आ जाएगी। जी हां ओके तो अभी में आपको टॉप 3 एआई टूल्स के बारे में बताने जा रहा हु और यकीन मानो ये एआई टूल आपके दिमाग को हिला देंगे।
मुझे नहीं पता पर न जाने क्यों आपको इन एआई के बारे में अभी तक नहीं बताया गया है। कुछ ऐसे एआई टूल है जो आपके दिमाग में चलने वाली इमेज को आपके सामने ला सकते है
हां तो चलिए जानते है क्या हैं ये एआई टूल्स।
Leonardo AI
ये एक ऐसा एआई टूल है जहां पर आप अपने मन की तस्वीर को बस कुछ ही सेकंड में अपने सामने ला सकते हो रुको बताता हु कैसे।
आपको इस वेबसाइट पर आकर सिंपल सा इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, एंड उसके बाद जो भी आपके दिमाग और दिल में चल रहा है उस को टाइप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टाइप कर दो, एंड कुछ ही सेकंड में आपको उस से रिलेटिड इमेज जेनरेट हो कर मिल जाएगी जो कि आपने टाइप किया था तो अब इस से आप किसी भी प्रकार की इमेज जेनरेट कर सकते हो, फायदे की बात ये है कि ये वेबसाइट एक दम फ्री है।
Also Read : Best AI Video Generator: अपनी किसी भी वीडियो को AI की मदद से Edit करो मिनटों में।
Hailuo AI
वैसे तो आपको एआई वीडियो बनाने के लिए काफी सारी वेबसाइट एंड टूल के बारे में पता होगा, पर में आपसे दावा कर सकता हु की ये एआई टूल आपको अभी तक नहीं पता चला होगा। अब इस एआई टूल में ऐसा क्या खाश है जो में इतनी बड़ी बड़ी बातें मार रहा हु रुको बताता हु।
ये एक ऐसा एआई टूल है जो की आपको एक हाई ग्राफिक वीडियो बना कर देता है वो भी फ्री में। तो अब सवाल आता है कि इस को इस्तमाल कैसे करे भाई। चलो बताते है,
हेल्यू एआई आपको ओपन करना है एंड उसके बाद आपको इसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा टेम्पलेट देखने को मिलते है जिन्हे आप देख कर अपनी वीडियो के बारे में पता लगा सकते है, की आपको किस प्रकार की वीडियो की जरूरत है। एंड टेम्पलेट सिलेक्ट करने के बाद वीडियो जनरेट कर लेनी है।
तो अब बारी है आपको ये बताने की के पहले से आप इन एआई टूल के बारे में जानते हो या नहीं, अगर आप भी इन AI का इस्तमाल करना चाहते हो तो फ्री में इस्तमाल कर सकते हो साथ ही कई सारी वीडियो भी जेनरेट कर सकते हो