दोस्तो इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की Remaker AI क्या है और हम इसको कैसे इस्तमाल कर सकते है साथ ही इसके क्या क्या फायदे है आप के लिए यह किस प्रकार काम आ सकता है
भारत में AI के न जाने कितने टूल्स आ गए है साथ ही इनके चलते लोगो का काम बहुत आसान हो गया है AI फीचर्स हमारे जीवन में बहुत फायदेमंद है यह हमारे समय को बचता है साथ ही एक बाडिया प्रोफेशनल काम करके देता है
AI टूल्स में एक Remaker AI के नाम से एक टूल्स है जो की अभी बहुत चर्चा में है. इस AI से आप अपना बहुत कुछ काम घर बैठे बस कुछ ही सेकंड में कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में. आगे हम जानेंगे की किस प्रकार हम इसे यूज करे और इस से क्या क्या कार्य करा सकते है
Remaker AI क्या है
AI की दुनिया में बहुत कुछ खास है पर जब हम कुछ ऐसे AI के बारे में जानते है जो की हमारे रोज के जीवन में बहुत काम आने है. इसी प्रकार Remaker AI एक ऐसा AI टूल जो आपके जीवन में हमारे जीवन में बहुत काम आने वाला है जानते है हम इसके कार्य और फायदे
Remaker AI से हम बहुत कुछ काम करा सकते है जैसे वीडियो में फेस चेंज अपनी वीडियो के लिए टॉपिक फाइंड करना किसी भी फोटो के द्वारा उसकी जानकारी प्राप्त करना किसी भी टॉपिक पर वीडियो क्रिएट करवाना यह आपको फोटो और वीडियो के लिए कई टूल्स देता है जिसे आप यूज करके अपने कार्य को आसान बना सकते है इस से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो साथ ही किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो इस से आप किसी भी प्रकार का डिजाइन क्रिएट करा सकते हो
Read Also : ChatGPT कैसे काम करता है और क्या है हम इसे कैसे यूज करे जानिए
यह Remaker AI आपको दो प्रकार के मिलते है एक फ्री होता है जिसे आप ऑनलाइन भी यूज कर सकते हो या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी यूज कर सकते हो साथ ही एक पैड होता है जिसे आप पैसे देकर यूज कर सकते हो साथ ही इसमें आपको जायदा ऑप्शन मिलते है और ज्यादा काम कर सकते हो बड़ी आसानी से
Renaker AI के कमाल के फीचर्स
AI फेस स्वैप – इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो का फेस चेंज कर सकते हो बस एक क्लिक में किसी का भी फेक बदल कर लगा सकते हो
AI टेकिंग फोटो – इस AI की मदद लेकर आप किसी भी फोटो को चलता फिरता बना सकता हो साथ ही उस फोटो को कार्य करते हुए बना सकते हो
BG Remaker – इस AI की मदद से आप अपनी किसी भी फोटो का वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो और बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो
AI स्टीकर जेनरेट – इस AI से आप किसी भी टेक्स्ट को लिखकर उसको फोटो में कनवर्ट करवा सकते हो उस का स्टीकर बना सकते हो
AI पोट्रेट जेनरेट – इस AI की मदद लेकर आप अपनी किसी भी फोटो या वीडियो का बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हो
ये कुछ Remaker AI के टूल्स है जो की आपको आपके काम के लिए बहुत काम आने वाले है
Remaker AI का इस्तमाल कैसे करे
- Remaker.ai पर जाना है
- होमपेज पर जाकर आपको टूल्स चुने
- अपनी फोटो या वीडियो अपलोड करे
- ऑप्शन आने के बाद फेक स्वैप पर क्लिक करे
- ऑप्शन आने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे
Remaker AI आपको फेक स्वैप जैसे फीचर्स देता है और साथ ही यह केवल Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है इसमें आप बड़ी आसानी से वीडियो के फेस को किसी और के फेस से चेंज कर सकते हो इस AI को RMOT DEVELOPER द्वारा बनाया गया है जिसका इस्तमाल कोई भी वक्ति कर सकता है इसको खास कर फेस चेंज के लिए ही बनाया गया है
Pingback: Vorbo AI ऐप से एक क्लिक में करे फेस स्वैप, ये ऐप करेगा आपके सारे काम चुटकियों में - dizoi
Pingback: Best AI Video Generator: अपनी किसी भी वीडियो को AI की मदद से Edit करो मिनटों में। - dizoi