ChatGPT कैसे इस्तमाल करे ?
ChatGPT को आप दो तरीके से यूज कर सकते हो. पहला ChatGPT के ऐप को डाउनलोड करके दूसरा ChatGPT को ऑनलाइन सर्च करके. ChatGPT पर जाकर सर्च बॉक्स में आपको अपना सवाल टाइप करना होता है. ChatGPT कैसे काम करता है और क्या है हम इसे कैसे यूज करे जानिए |इसके कुछ सेकंड बाद ChatGPT आपको आपके सवाल का जवाब दे देता है. ChatGPT आपके सवालों के आधार पर आपके जवाब तयार करता है. ChatGPT को आप सिर्फ इंग्लिश भाषा में यूज कर सकते है.
ChatGPT के दो रूप है ChatGPT और साथ ही ChatGPT plus ChatGPT को आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है और ChatGPT plus को आप पैसे देकर इस्तमाल कर सकते है.
ChatGPT से हम किस प्रकार सवाल पूछ सकते है ?
अगर आपको ChatGPT को सही तरीके से यूज करना है तो आपको ChatGPT से एक मानव की तरह ही बात करनी होगी. जिस प्रकार आप किसी दूसरे इंसान से बात करते है उसी प्रकार आपको ChatGPT से सरल भाषा में बात करनी होगी. ChatGPT कैसे काम करता है और क्या है हम इसे कैसे यूज करे जानिए |ChatGPT से सवाल पूछने के लिए आपको इंग्लिश में बात करनी होगी. ChatGPT से हम रोज की काम आने वाली चीजों को लेकर भी सवाल पूछ सकते है साथ ही हमे इस से नॉर्मल भाषा में ही बात करनी होती है.
ChatGPT से पैसे कमाने का तरीका
आप चाहो तो ChatGPT से कई तरीके से पैसे कमा सकते हो. ChatGPT आपको पैसे कमा कर दे सकता है अगर आप ChatGPT का सही इस्तमाल करना जान गए तो.
ChatGPT से आप किसी भी प्रकार की वीडियो बनवा कर यूट्यूब, पर डाल सकते हो साथ ही फेसबुक पर डाल सकते हो जिया से आप अच्छा पैसे कमा सकते हो. ChatGPT से आप बुक्स और स्टोरी लिखवा सकते हो बाद में उसे flipkart, Amazon जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते हो. ChatGPT से आप अपना कोई भी काम करवा के उस से पैसे कमा सकते हो
ChatGPT के कुछ वर्जन
- ChatGPT 4
- Microsoft copilot
- GPT – 3.5
- Default ChatGPT 3.5
- ChatGPT – 4o
यह कुछ ChatGPT के वर्जन है जिसे आप अपने अलग अलग कामों के लिए इस्तमाल कर सकते है यह आपको आपके कामों में बहुत मदद करने वाले है
आप ChatGPT से टोटल 50 भाषा में बात कर सकते है इस से आप अपने रोज के काम जैसे वीडियो राइटिंग लिखवा सकते है ईमेल लिखवा सकते है साथ ही अपना होमवर्क के लिए मदद ले सकते है
इस ChatGPT में आपको 500 से जायदा टूल्स देखने को मिल जाएंगे जिसे आप अलग अलग कामों में लिए अलग अलग टूल का इस्तमाल करके अपने काम को और भी आसान बना सकते हो
Also Read : ChatGPT 4: में क्या है नया और कैसे करता है ये काम और कितने है फायदे
ChatGPT के फायदे
ChatGPT को अगर सही प्रकार से इस्तमाल किया जाय तो इसके बहुत फायदे है.
- ChatGPT से आप अपने किसी भी काम को आसान बना सकते है
- ChatGPT का सही यूज करके आप इस से डेली का अच्छा पैसा कमा सकते हो यह आपको पैसे कमाने में हेल्प करेगा
- ChatGPT की मदद से आप कई सारी भाषाओं का ज्ञान ले सकते है साथ ही उन भाषा को सिख सकते है
- ChatGPT का इस्तमाल करके आप अपने किसी भी कार्य को और ज्यादा बेहतर और आकर्षित बना सकते हो वो भी कुछ ही देर में
- ChatGPT से आप किसी भी अन्य भाषा को अपनी भाषा में बदल कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है
Pingback: Remaker AI: कैसे करे इसे यूज क्या है इसकी विशेषताएं जानिए - dizoi
Pingback: Vorbo AI ऐप से एक क्लिक में करे फेस स्वैप, ये ऐप करेगा आपके सारे काम चुटकियों में - dizoi
Pingback: ChatGPT-4 के साथ आपकी बातचीत को बेहतर बनाने के 10 तरीके - dizoi