Meta AI क्या है ?
Meta AI द्वारा हम किसी भी काम को बड़े आसानी से कर सकते है. यह एक बुद्धिमान सहायताकर्ता है जो हमारे सारे सवालों का जवाब बड़े आसान तरीके से देता हैं. Meta AI से हम किसी भी भाषा में बात कर सकते है यह टोटल 7 भाषा में उपलब्ध है. Meta AI WhatsApp, Facebook, Instagram, जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. Meta AI को फेसबुक द्वारा बनाया गया है. आईए जानते है इसके और भी फायदे
Meta AI से करें हिंदी में बात
Meta AI से हम हिंदी भाषा में भी बात कर सकते है. Meta आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तमाल अब से आप हिंदी भाषा में भी कर सकते है. Meta AI से आप किसी भी चीज की फोटो मांग सकते है. साथ ही Meta AI से आप किसी भी तरीके का सवाल पूछ सकते है. Meta AI आपको बस कुछ सेकंड में जवाब देता है. साथ ही उस से जुड़ी और भी बाते आपको बताता है. Meta AI से आप Whatsapp पर भी चैटिंग कर सकते है साथ ही Facebook पर भी चैटिंग कर सकते है साथ ही इंस्टाग्राम पर भी चैटिंग कर सकते हैं
Also Read : Iqoo Z9s सीरीज लोन्च , 5500mah बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर , बस इतनी है कीमत
Meta AI क्या क्या काम कर सकता है
Meta AI को आप एक तरीके से गूगल की तरह भी यूज कर सकते है गूगल पर पूछे जाने वाले सवाल आप Meta AI से भी पूछ सकते है. Meta AI का इस्तमाल आप किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए साथ ही किसी भी भाषा को सीखने के लिए कर सकते हो. इस से आप घर बैठे इंग्लिश भी सिख सकते हो. साथ ही Meta AI से आप खाने की रेसिपी भी पता कर सकते हो. Meta AI से आप किसी भी प्रकार की फोटो मांग सकते हो.
Meta AI में आप अपनी किसी भी फोटो को अपलोड करके उस फोटो के बारे में जान सकते हो उस फोटो से जुड़े सारे जवाब आपको Meta AI दे देगा. Meta AI आपके सवालों के आधार पर फोटो तयार करता है
Meta AI का यूज करे अब 7 भाषा में
Meta AI से आप कुल सात भाषा में बात कर सकते है
- हिंदी
- हिंदी रोमंकर्त लिपि
- फ्रेंच
- जर्मन
- इतावली
- पुर्तगाली
- स्पेनिश
इन सात भाषा में आप Meta AI से किसी भी तरह की बात कर सकते है साथ ही अपने सवालों को पूछ सकते है. और बड़ी आसानी से अपने जवाब पा सकते है
Meta AI का यह कहना है की बहुत जल्दी ही Meta AI और भी भाषा में आने वाला है
Meta AI द्वारा आप नई तकनीकों से जुड़ सकते है साथ ही कुछ अलग और कुछ नया सिख सकते है.
अगर आप Meta AI का सही इस्तमाल करते हो तो आप अपनी इंटेलिजेंस को पर भी जायदा बड़ा सकते है. साथ ही अपनी रोजाना जिंदगी को और भी आसान बना सकते है
Pingback: ChatGPT 4: में क्या है नया और कैसे करता है ये काम और कितने है फायदे - dizoi